मुंबई

Gram Panchayat Election 2022: महाराष्ट्र के 608 ग्राम पंचायतों के लिए 18 सितंबर को मतदान, सीधे जनता द्वारा चुने जाएंगे सरपंच

महाराष्ट्र में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के तारीख का एलान हो गया है। महाराष्ट्र के 51 तालुके की 608 ग्राम पंचायतों के चुनाव होने वाले है। ये चुनाव अगले महीने 18 सितंबर 2022 को होगा। आज से आचारसंहिता लागू हो गई है।

मुंबईAug 12, 2022 / 08:35 pm

Siddharth

Maharashtra Gram Panchayat Election

महाराष्ट्र के 51 तालुके की 608 ग्राम पंचायतों के चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। ग्राम पंचायतों के सदस्यों सहित सीधे सरपंचों का भी चुनाव वोटरों द्वारा किया जाएगा। ये चुनाव अगले महीने की 18 (सितंबर) को होगा। इस दौरान आज से आचारसंहिता लागू हो गई है। वोटों की गिनती 19 सितंबर को किया जाएगा। इसकी घोषणा आज यानी 12 अगस्त को राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त यूपीएस मदान ने किया है। मदान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 17 मई 2022 के आदेश के मुताबिक जिन इलाकों में भारी बारिश की वजह चुनाव प्रभावित होने की संभावनाएं नहीं हैं, उन 51 तालुके के 608 ग्राम पंचायतों के चुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया है।
राज्य चुनाव आयोग ने इसके संबंध में जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि जिन ग्राम पंचायतों के चुनाव का कार्यक्रम का एलान हो चूका है, वहां ज्यादा बारिश या बाढ़ या ऐसी कोई प्राकृतिक आपदा से जुड़े हालात पैदा हों तो इस बारे में चुनाव आयोग को वे तुरंत रिपोर्ट भेजें।
यह भी पढ़ें

Mumbai: BMC कर्मचारी ने नौकरी दिलाने का वादा कर 20 से अधिक लोगों को ठगा, लगाया लाखों का चूना; जानें पूरा मामला

यह है ग्राम पंचायत चुनाव का पूरा कार्यक्रम: बता दें कि एलान किए गए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक संबंधित तहसीलदार 18 अगस्त को चुनाव से संबंधित नोटिस जारी करेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 24 अगस्त से 1 सितंबर तक जारी रहेगा। 27,28 और 31 तारीख को सार्वजनिक छुट्टियों के चलते नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा। इसके बाद नामांकनपत्रों की जांच 2 सितंबर को जाएगी। नामांकन दाखिल करने के बाद अगर किसी को अपना नाम वापस लेना रहा तो उम्मीदवार 6 सिंतबर के दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकता है। मतदान 18 सितंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। वोटों की गिनती 19 सितंबर को होगी। पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश में तय किए गए अनुपात में इस चुनाव में पिछड़े वर्ग के लिए सीटें तय की गई हैं।
इन तालुके के 608 ग्राम पंचायतों की सीटों पर चुनाव

नंदुरबार: शहादा-74, नंदुरबार- 75
धुले: शिरपुर-33
जलगांव: चोपड़ा-11, यावल-02
बुलढाणा: जलगांव (जामोद)- 01, संग्रामपुर-01, नांदुरा-01, चिखली-03, लोणार- 02
अकोला: अकोट-07, बालापुर-01
वाशीम: कारंजा-04
अमरावती: धारणी- 01, तिवसा-04, अमरावती-01, चांदुर रेलवे-01
हिंगोली: (औंढा नागनाथ)-06
परभणी: जिंतूर-01, पालम-04
नासिक: कलवण-22, दिंडोरी-50, नासिक-17
पुणे: जुन्नर-38, आंबेगांव-18, खेड-05, भोर- 02
अहमदनगर: अकोले-45
लातूर: अहमदपुर-01
सातारा: वाई-01, सातारा-08
कोल्हापुर: कागल-01
यवतमाल: बाभुलगांव-02, कलंब- 02, यवतमाल-03, महागांव- 01, आर्णी-04, घाटंजी-06, केलापुर- 25, रालेगांव-11, मोरगांव-11, झरी जामणी-08
नांदेड़: माहूर-24, किनवट-47, अर्धापुर-01, मुदखेड- 03, नायगांव (खैरगांव)- 04, लोहा-05, कंधार-04, मुखेड-05, देगलूर- 01
इस प्रकार कुल 51 तालुके के 608 ग्राम पंचायतों के लिए 18 सितंबर को मतदान होना है और 19 सितंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

Hindi News / Mumbai / Gram Panchayat Election 2022: महाराष्ट्र के 608 ग्राम पंचायतों के लिए 18 सितंबर को मतदान, सीधे जनता द्वारा चुने जाएंगे सरपंच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.