विदित हो कि कस्तूरबा अस्पताल में इन रोगियों के लिए आइसोलेशन वार्ड शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस आइसोलेशन वार्ड में हाई प्रेशर एयर कंडीशनिंग, मेडिकल गैस पाइपलाइन, फायर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, रूम मैनेजमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकल और अन्य काम किए जाएंगे। इसके लिए एक ठेकेदार का चयन किया गया है और इस पर 8 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। वहीं चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में जल्द ही विशाल वातानुकूलित और मुक्त सुसज्जित वार्ड होगा और यह अलग वार्ड एक तरह से संक्रमण को रोक देगा।
केईएम, शिव और नायर ये तीनों अस्पताल अब एयर कंडीशनिंग पर फैसला करेंगे और साथ ही नगर पालिका आयुक्त प्रवीण परदेशी ने कहा कि बाहरी एजेंसियों की सहायता से सफाई बनाए रखने पर भी ध्यान दिया जाए। इसलिए अब जल्द ही नगरपालिका भी निर्णय लेने में सक्षम होगी। वहीं इस व्यवस्था से अब नगरपालिका अस्पताल भी निजी अस्पतालों की तरह दिखेंगे।