ड्रोन शाट्स सहित 47 तस्वीरें
प्रदर्शनी में कुछ ड्रोन शॉट्स सहित कुल 47 तस्वीरें शामिल की गई हैं। फोटो पत्रकार पद्मश्री सुधारक ओल्वे, शांतनु दास, महेश लोंकर, पी. बसु, मुकुंद पारके, सौरभ भाटीकर, डॉ. सावन गांधी, प्रणव देव, राहुल गोडसे और धनेश्वर विद्या के अलावा सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी के प्रो. नितिन जोशी, दीपक भोसले और शिवम हरमलकर की टीम द्वारा खींची हुईं तस्वीरें इनमें शुमार हैं। इन लोगों ने वारकरियों (श्रद्धालुओं) की आस्था, किंवदंती, इतिहास और परंपरा के इन कालातीत क्षणों को कैद किया है।
पंढरपुर तीर्थ यात्रा के हर पल का अनुभव
पर्यटन मंत्री लोढ़ा ने कहा कि प्रदर्शनी में शामिल तस्वीरें पंढरपुर वारी के हर पल का अनुभव कराती हैं। ये फोटो महाराष्ट्र की संस्कृति और मानवता का प्रतिनिधित्व करती हैं। वार्षिक आषाढ़ी यात्रा 21 दिन की होती है। इस दौरान श्रद्धालु पैदल 250 किमी चलते हैं। उन्हें तस्वीरों में कैद करना आसान नहीं है। फोटोग्राफर्स ने सराहनीय काम किया है।