जुहू चौपाटी पर जेलीफिश का आतंक, 3 बच्चों समेत 6 लोगों को मारी डंक! बरतें सावधानी
वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस संभाल रही है। मुंबई में करीब 14 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को विसर्जन के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।मुंबई में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
एक अधिकारी के मुताबिक, मुंबई में किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गयी है। मुंबई में 13,750 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं। गणेशोत्सव के बंदोबस्त में 11,726 कांस्टेबल, 2,024 सब-इंस्पेक्टर से लेकर असिस्टेंट कमिश्नर स्तर तक के अधिकारी और 15 डिप्टी कमिश्नर तैनात हैं।
मुंबई में कुल 2,729 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को पंडाल बनाकर सार्वजनिक रूप से गणेश उत्सव आयोजित करने की अनुमति बीएमसी ने दी है। गणेश उत्सव 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होगा।