bell-icon-header
मुंबई

Ganesh Chaturthi: नासिक सेंट्रल जेल के कैदियों ने बनाई 1500 तरह की इको-फ्रेंडली गणपति मूर्तियां (Video)

Ganesh Chaturthi 2023: एक जेल अधिकारी ने बताया कि कैदियों द्वारा बनाई गई बप्पा की मूर्तियों की नासिक में काफी मांग है। मूर्तियों को बनाने में अच्छी सामग्री, रंग का उपयोग किया जाता है।

मुंबईSep 15, 2023 / 05:34 pm

Dinesh Dubey

नासिक सेंट्रल जेल के कैदियों ने बनाई इको-फ्रेंडली गणपति मूर्तियां

Nashik Central Jail Ganpati Idols: महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) 19 सितंबर से शुरू हो रहा है और 28 सितंबर को इसका समापन होगा। गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) के स्वागत के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उधर, नासिक सेंट्रल जेल (Nashik News) के कैदियों ने भी भगवान गणेश की हजारों तरह की इको-फ्रेंडली मूर्तियां बनाई है। जेल प्रशासन के इस पहल की हर तरफ सराहना की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बीते कई सालों से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर नासिक सेंट्रल जेल में भगवान गणेश (Eco-Friendly Ganesha Idols) की इको-फ्रेंडली मूर्तियां (Eco-Friendly Ganpati) बनायीं जाती हैं। खास बात यह है कि इन मूर्तियों को जेल में बंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी बनाते हैं। बताया जा रहा है कि मूर्तियों को मिट्टी और गोबर से बनाया गया है, जबकि मूर्तियों को रंगने के लिए भी प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: सूखे की मार झेल रहे मराठवाडा को शिंदे सरकार देगी ‘तोहफा’, हजारों करोड़ के पैकेज का ऐलान जल्द

जेल अधीक्षक अरुणा मुगूटराव (Aruna Mugutrao) ने कहा, “हर साल की तरह इस साल भी कैदियों द्वारा भगवान गणेश की मूर्तियां बनाई गई हैं। इन मूर्तियों की कीमत 800 रुपए से लेकर 5,500 तक है। कैदियों ने लगभग 1500 प्रकार के गणपति जी बनाए हैं।”
जेल अधिकारी ने बताया कि कैदियों द्वारा बनाई गई बप्पा की मूर्तियों की नासिक में काफी मांग है। मूर्तियों को बनाने में अच्छी सामग्री, रंग का उपयोग किया जाता है, जिसके कारण भक्तों को यहां (जेल) बनी मूर्तियां पसंद आती हैं। गणेश जी की अधिकांश मूर्तियां पहले ही बिक चुकी हैं।

Hindi News / Mumbai / Ganesh Chaturthi: नासिक सेंट्रल जेल के कैदियों ने बनाई 1500 तरह की इको-फ्रेंडली गणपति मूर्तियां (Video)

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.