मुंबई में रहने वाले लोग 2020 के बाद पहली बार कोरोना महामारी के कारण लागू पाबंदियों से छुटकारा पाकर 31 अगस्त से गणपति महोत्सव बड़े धूमधान से मनाएंगे। महाराष्ट्र में कोरोना संबंधी लगभग सभी पाबंदियों को दो अप्रैल को ही खत्म कर दिया गया था। राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने पिछले महीने एलान किया था कि इस बार गणपति महोत्सव कोरोना महामारी से पहले की तरह मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
Bhojpuri Cinema: इस शख्स के कहने पर भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह ने की थी एंट्री, आज करती हैं लाखों दिलों पर राज
बीएमसी को मिले 3,500 गणेश पंडाल लगाने के आवेदन: बता दें कि बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि इस बीएमसी को करीब 3,500 गणेश पंडाल लगाने के लिए आवेदन मिले हैं जो पिछले साल के 2,400 आवेदनों से कहीं अधिक हैं। गणेश प्रतिमाओं की ऊंचाई पर लगी रोक हटा दी गई है, लेकिन घरों में प्रतिमा की ऊंचाई दो फुट तक ही रखने की अपील की गई है। बता दें कि नगर निकाय ने विशेष परिस्थिति मानते हुए इस साल पीओपी की बनी भगवान गणेश प्रतिमाओं को भी स्थापित करने की अनुमति दी है जिनपर आमतौर पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की वजह से रोक रहती थी। पाबंदियों के हटने से पहले ही लालबाग, फोर्ट, अंधेरी, चेंबूर, कुर्ला जैसे इलाकों में रौनक बढ़ चुकी है और बिजली के झालर की सजावट के साथ पंडालों को स्थापित करने का काम जोरों पर चल रहा है।
गणेश चतुर्थी कब? गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर अगले 10 दिनों तक मनाया जाता है। अंतिम दिन चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा के बाद उनका विसर्जन करते हैं। पंचांग के मुताबिक, इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को है।