मुंबई

Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में गणेश पंडालों में बीएमसी ने की खास पहल, दिया ये स्पेशल संदेश

महाराष्ट्र में गणपति बप्पा का आगमन हो गया है। मुंबई में हजारों की संख्या में छोटे-बड़े सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल बनाए गए हैं। यहां स्थापित होने वाली गणेश मूर्ति के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इन श्रद्धालुओं में वैक्सीनेशन से लेकर बीमारियों के प्रति जनजागृति करने की तैयारी बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने की है।

मुंबईAug 31, 2022 / 07:40 pm

Siddharth

Ganpati and BMC

महाराष्ट्र समेत पुरे देश में आज से गणेशोत्सव की धूमधाम से शुरुआत हो गई है। आज भगवान गणेश का आगमन हो गया है। मुंबई में भी ‘लालबाग का राजा‘ सहित बड़े-बड़े सार्वजनिक गणेशोत्वस समितियों के पांडालों में बड़ी तादाद में बप्पा की एक झलक पाने के लिए गणेश भक्तों की भीड़ लगनी शुरु हो गया हैं।इसी बीच, कोरोना समेत अन्य बीमारियों का भी प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य विभाग पहले ही लोगों से त्योहारों में सावधानी बरतने की अपील किया है। गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पंडालों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण के महत्व को बताने के साथ-साथ अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए बीएमसी ने खास पहल की है।
मुंबई में हजारों की संख्या में छोटे-बड़े सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल हैं। यहां स्थापित होने वाली गणेश मूर्ति के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती हैं। बप्पा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों में वैक्सीनेशन से लेकर बीमारियों के प्रति जनजागृति करने की तैयारी बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने की है। बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने बताया कि मुंबई में स्वाइन फ्लू और लेप्टोस्पायरोसिस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: स्विमिंग पूल में दिल का दौरा पड़ने से 19 वर्षीय युवक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

मंगला गोमारे ने आगे बताया कि मुंबईकरों को डेंगी और मलेरिया से भी बचाने के लिए वॉर्ड स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन, गणेशोत्सव में बड़ी संख्या में लोग बप्पा के दर्शन के लिए पंडालों में आते हैं, इसलिए इन पंडालों में प्रदर्शनी के जरिए अलग-अलग बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा सकता है। गणेश पंडालों में पोस्टर्स, बैनर्स आदि के जरिए बीमारियों से बचने के उपाय बताए जाएंगे। इतना ही नहीं, कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन कितनी कारगर है, यह भी गणेश भक्तों को प्रदर्शनी के जरिए समझाया जाएगा। जिन लोगों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज नहीं लिया है, उनसे अपील की जाएगी।
बता दें कि गणेश उत्सव के दौरान यदि कोई घटना होती है, तो बीएमसी हॉस्पिटल इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पेरिफेरल हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशानुसार, सभी उपनगरीय हॉस्पिटलों ने गणेशोत्सव के दौरान किसी भी आपात स्थिति के लिए 2 से 5 बेड आरक्षित किए हैं और किसी भी आपात स्थिति में डॉक्टरों को स्टैंडबाय पर रहने के लिए भी कहा है।
डॉक्टरों की इमर्जेंसी टीम तैयार: वहीं, बीएमसी उपनगरीय हॉस्पिटलों की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विद्या ठाकुर ने कहा कि गणेश उत्सव में अक्सर विसर्जन के समय लोगों के घायल होने और डूबने के मामले सामने आते हैं। चौपाटियो पर जेली फिश के डंक मारने की एक आम समस्या है। हमने सभी हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की इमर्जेंसी टीम तैयार कर दी है। बीएमसी के हॉस्पिटलों को मरीजों की जानकारी सीएमएस कार्यालय को देनी होगी, जबकि बीएमसी के प्रमुख अस्पताल और मेडिकल कॉलेज केईएम, सायन, नायर और कूपर भी अलर्ट मोड पर हैं।

Hindi News / Mumbai / Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में गणेश पंडालों में बीएमसी ने की खास पहल, दिया ये स्पेशल संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.