महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष द्वारा पेश प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए शनिवार को फडणवीस ने कहा कि तीन वर्षों में गढ़चिरौली शहर भारत की ‘स्टील सिटी’ बन जाएगी। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली जिले का उत्तरी भाग नक्सलियों से मुक्त हो गया है और विकास के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में गढ़चिरौली से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। मुंबई से लगभग 900 किमी दूर स्थित गढ़चिरौली को भारत का ‘स्टील सिटी’ बनाने के लिए क्षमता निर्माण का काम जोरों पर है। गोंदिया और गढ़चिरौली को मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे के माध्यम से जोड़ा जा रहा है।