महाराष्ट्र हाउसिंग बोर्ड का कार्यालय 40 साल से अधिक पुराना है। अब इस इमारत के कई हिस्सों के स्लैब ढह गए हैं। पिछले वर्ष ही तत्कालीन सीईओ दीपेंद्र सिंह कुशवाहा ने भवन की स्थिति को देखते हुए भवन के पुनर्विकास का प्रस्ताव तैयार किया था। इसके बाद म्हाडा ने पवई आईआईटी बॉम्बे के विशेषज्ञों की ओर से इमारत का एक स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया, जिसमें भवन की मरम्मत का विकल्प सुझाया गया था, इसलिए अब म्हाडा इमारत के पुनर्विकास के बजाए मरम्मत कर ही काम चलाएगी।
पानी के कारण इमारत की कई जगहों से लीकेज होना शुरू हो चुका है। इससे अंदर के स्टील जंग खा चुके हैं। ऑडिट रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि बाथरूम और पानी की टंकी वाले क्षेत्र अधिक क्षतिग्रस्त हैं। अधिकारी की माने तो विशेष रूप से भवन का काम पूरा होने के बाद फिर से ऑडिट किया जाएगा और ठेकेदार यह सुनिश्चित करेगा कि इमारत कम से कम 20 वर्षों तक मजबूत रहेगी। म्हाडा की चार और पांच मंजिला इमारत 43 साल पुरानी है। 22 सितंबर 1966 को वास्तविक काम शुरू होने के बाद 27 जून 1969 को पूरा हुआ था। भवन का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक ने किया था। 43 वर्ष पूर्व इस भवन का निर्माण लगभग 70 लाख 50 हजार रुपए में हुआ था।