राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार की ओर से दिए गए एक बयान को लेकर पूर्व सांसद निलेश राणे ने सीधे तौर पर अजित पवार का जिक्र करते हुए पवार परिवार पर निशाना साधा है।
एकनाथ शिंदे के 30 जून को सीएम और फडणवीस के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस खुश नहीं दिख रहे थे।” पवार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फडणवीस ने खुशी से नंबर दो का स्थान स्वीकार नहीं किया है। उनके चेहरे के भाव ने सब कुछ बयां कर दिया। वह नागपुर से हैं और उन्होंने एक ‘स्वयंसेवक’ (आरएसएस के साथ) के रूप में काम किया है और वहां, जब कोई आदेश आता है, तो उसका पालन करना पड़ता है।’’
यह भी पढ़ें
Maharashtra Politics: उद्धव की सरकार गिराने से कहीं दूर तक का है बीजेपी का प्लान, ‘असली शिवसेना’ की लड़ाई में किसका फायदा?
शरद पवार ने कही थी यह बातएकनाथ शिंदे के 30 जून को सीएम और फडणवीस के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस खुश नहीं दिख रहे थे।” पवार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फडणवीस ने खुशी से नंबर दो का स्थान स्वीकार नहीं किया है। उनके चेहरे के भाव ने सब कुछ बयां कर दिया। वह नागपुर से हैं और उन्होंने एक ‘स्वयंसेवक’ (आरएसएस के साथ) के रूप में काम किया है और वहां, जब कोई आदेश आता है, तो उसका पालन करना पड़ता है।’’
एनसीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आदेश दिए जाने के बाद शिंदे को मुख्यमंत्री का पद दिया गया। किसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मुझे लगता है कि शिंदे को खुद कोई जानकारी नहीं थी। दूसरा आश्चर्य, जो मुझे नहीं लगता कि वास्तव में एक आश्चर्य है, वह यह है कि देवेंद्र फडणवीस, जिन्होंने पांच साल तक मुख्यमंत्री और फिर विपक्ष के नेता के रूप में काम किया, उनको केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए डिप्टी सीएम का पद लेना पड़ा।’’ इस पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा, ”देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बनने वाले पहले मुख्यमंत्री बने है।” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
निलेश राणे ने कसा तंज
बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव निलेश राणे ने शरद पवार के इसी बयान को लेकर उनके भतीजे अजीत पवार पर तंज कसा। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे निलेश राणे ने ट्विटर पर कहा, “पवार ने कहा फडणवीस एकमात्र पूर्व मुख्यमंत्री हैं जो उपमुख्यमंत्री बने हैं, अजित पवार तो चार बार के पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं, जो एक बार भी मुख्यमंत्री नहीं बन सके।”
बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव निलेश राणे ने शरद पवार के इसी बयान को लेकर उनके भतीजे अजीत पवार पर तंज कसा। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे निलेश राणे ने ट्विटर पर कहा, “पवार ने कहा फडणवीस एकमात्र पूर्व मुख्यमंत्री हैं जो उपमुख्यमंत्री बने हैं, अजित पवार तो चार बार के पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं, जो एक बार भी मुख्यमंत्री नहीं बन सके।”