Maharashtra Politics: उद्धव की सरकार गिराने से कहीं दूर तक का है बीजेपी का प्लान, ‘असली शिवसेना’ की लड़ाई में किसका फायदा?
शरद पवार ने कही थी यह बातएकनाथ शिंदे के 30 जून को सीएम और फडणवीस के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस खुश नहीं दिख रहे थे।” पवार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फडणवीस ने खुशी से नंबर दो का स्थान स्वीकार नहीं किया है। उनके चेहरे के भाव ने सब कुछ बयां कर दिया। वह नागपुर से हैं और उन्होंने एक ‘स्वयंसेवक’ (आरएसएस के साथ) के रूप में काम किया है और वहां, जब कोई आदेश आता है, तो उसका पालन करना पड़ता है।’’
बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव निलेश राणे ने शरद पवार के इसी बयान को लेकर उनके भतीजे अजीत पवार पर तंज कसा। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे निलेश राणे ने ट्विटर पर कहा, “पवार ने कहा फडणवीस एकमात्र पूर्व मुख्यमंत्री हैं जो उपमुख्यमंत्री बने हैं, अजित पवार तो चार बार के पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं, जो एक बार भी मुख्यमंत्री नहीं बन सके।”