मुंबई

मुंबई में HMPV का पहला मामला, 6 महीने की बच्ची संक्रमित, BMC ने लोगों से की ये अपील

HMPV Cases in Maharashtra : मुंबई में एचएमपीवी संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इससे पहले नागपुर में दो एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाए गए।

मुंबईJan 08, 2025 / 12:21 pm

Dinesh Dubey

HMPV Virus

HMPV Cases in Mumbai : मुंबई में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का पहला मामला सामने आया है। मुंबई के पवई इलाके के हीरानंदानी अस्पताल (Hiranandani Hospital) में भर्ती छह महीने के शिशु में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में एचएमपीवी मामलों की संख्या बढ़कर तीन और देशभर में 9 हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, खांसी और कंजेशन के चलते संक्रमित बच्ची का ऑक्सीजन का स्तर 84 प्रतिशत तक गिर गया था। जिसके चलते उसे 1 जनवरी को हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लक्षण को देखते हुए डॉक्टरों ने उसका नया रैपिड पीसीआर टेस्ट किया जिसका परिणाम सकारात्मक आया।
डॉक्टरों ने कहा कि एचएमपीवी संक्रमित बच्ची का आईसीयू में इलाज किया गया। पांच दिनों तक भर्ती रहने के बाद बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इस बीच, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उसे मामले की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन इन्फ्लूएंजा और गंभीर श्वसन संक्रमण के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में HMPV वायरस की दस्तक, नागपुर में 2 बच्चे संक्रमित, अब तक 7 मरीज मिले

बीएमसी के मुताबिक, एचएमपीवी किसी बड़ी चिंता का विषय नहीं है और इसे फैलने से रोकने के लिए आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं। लोगों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है।

चीन में एचएमपीवी के प्रकोप की खबरें मीडिया में आने के बाद स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने निवारक उपायों की रूपरेखा तैयार करते हुए दिशानिर्देश जारी किए है। हालांकि राज्य के श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चला है कि 2023 की तुलना में दिसंबर 2024 में मामलों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिशू पेपर से ढंकने, अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोने या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी है।
अगर बुखार, खांसी या छींक जैसे लक्षण हो तो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी क्षेत्रों को हवादार रखने, पर्याप्त पानी पीने और पौष्टिक भोजन करने की हिदायत दी गई है। साथ ही हाथ मिलाने से बचने की भी अपील की गई है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई में HMPV का पहला मामला, 6 महीने की बच्ची संक्रमित, BMC ने लोगों से की ये अपील

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.