मुंबई

मुंबई में इमारत की 11वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, एक की मौत, 1 की हालत गंभीर

Mumbai News : आग की चपेट में आने से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल है।

मुंबईJan 07, 2025 / 10:04 am

Dinesh Dubey

Mumbai Andheri Fire : मुंबई के अंधेरी इलाके में बीती रात एक 12 मंजिला इमारत में भयानक आग लग गई। इस घटना में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई। शुरुआती जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
यह घटना सोमवार रात में अंधेरी पश्चिम में लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट (Laxmi Industrial Estate) के सामने लिंक रोड (Link Road) पर स्थित स्काईपैन अपार्टमेंट (Skypan Apartments) में हुई। आग इमारत की 11वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी थी। आग की चपेट मीन आये 75 वर्षीय निवासी को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

बाइक पर स्टंट के दौरान सामने से आ गया ‘काल’, हुई दर्दनाक मौत, सामने आया वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। कुछ ही समय में आग को बुझा दिया गया। आग बिजली की वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, घरेलू सामान आदि तक ही सीमित थी।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है। मृतक की पहचान राहुल मिश्रा (75) और घायल महिला का नाम रौनक मिश्रा (38) है। राहुल मिश्रा को इलाज के लिए कोलिकाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Mumbai / मुंबई में इमारत की 11वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, एक की मौत, 1 की हालत गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.