मुंबई

Mumbai Fire: वर्ली में पूनम चेम्बर्स में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, कोई हताहत नहीं

Mumbai News : मुंबई के वर्ली में आज एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

मुंबईDec 15, 2024 / 05:02 pm

Dinesh Dubey

Mumbai Worli Fire : मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार को पूनम चैंबर्स में आग लग गई। मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग लगने की सूचना आज सुबह करीब 11.39 बजे मिली। अब तक कोई घायल नहीं हुआ है। स्थिति का जायजा लेने के लिए शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि आग सात मंजिला व्यावसायिक इमारत की दूसरी मंजिल से लगी। घटनास्थल के वीडियो में इमारत से आग की लपटों से गहरा काला धुआँ उठता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें

VIDEO: मुंबई के भिंडी बाजार में इमारत का हिस्सा ढहा, राहत और बचाव कार्य जारी

फायर ब्रिगेड, पुलिस, बेस्ट, 108 एम्बुलेंस और नगर निगम के वार्ड अधिकारी मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का काम जारी है।
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “पूनम चैंबर्स में आग लगी थी, नीचे ग्राउंड फ्लोर पर डॉक्टर्स की ट्रेनिंग चल रही थी। अच्छी खबर यह है कि कोई फंसा नहीं है… फायर कर्मी जा रहे हैं, कूलिंग का काम जल्द शुरू हो जाएगा।”

Hindi News / Mumbai / Mumbai Fire: वर्ली में पूनम चेम्बर्स में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, कोई हताहत नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.