सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग के कारण रेस्टोरेंट परिसर में धुआं फैल गया। इस वजह से आग पर काबू पाने में फायर कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें
पुणे में दर्दनाक हादसा! मजदूरों पर गिरी कांच की पेटियां, 4 की मौत, 3 घायल
घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। मामले की जांच चल रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इससे पहले 23 सितंबर को मुंबई के बांद्रा स्थित नामचीन रेस्टोरेंट में आग लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि बांद्रा के लुइस बेले इमारत में स्थित मिया कबाब रेस्टोरेंट में रात करीब 1:15 बजे आग लगी थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।