scriptThane Fire: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं | Fire breaks out at Emerald Plaza bar and restaurant in Thane watch video | Patrika News
मुंबई

Thane Fire: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं

Thane Emerald Plaza Fire : ठाणे के एमराल्ड प्लाजा में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मुंबईSep 30, 2024 / 03:30 pm

Dinesh Dubey

Thane Diva fire
Mumbai News : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एमराल्ड प्लाजा (Emerald Plaza) में स्थित एक बार और रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। ठाणे नगर निगम (TMC) के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आधी रात में एमराल्ड प्लाजा की पहली मंजिल पर एक बार और रेस्टोरेंट में आग लग गई।
सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग के कारण रेस्टोरेंट परिसर में धुआं फैल गया। इस वजह से आग पर काबू पाने में फायर कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें

पुणे में दर्दनाक हादसा! मजदूरों पर गिरी कांच की पेटियां, 4 की मौत, 3 घायल 

घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। मामले की जांच चल रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इससे पहले 23 सितंबर को मुंबई के बांद्रा स्थित नामचीन रेस्टोरेंट में आग लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि बांद्रा के लुइस बेले इमारत में स्थित मिया कबाब रेस्टोरेंट में रात करीब 1:15 बजे आग लगी थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

Hindi News / Mumbai / Thane Fire: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो