मुंबई

Thane: व्यावसायिक इमारत में लगी आग, दमकल ने 10 लोगों को बचाया, 5 घंटे बाद आग पर पाया काबू

Thane Fire : पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग 16 मंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल पर लगी थी।

मुंबईSep 18, 2024 / 02:00 pm

Dinesh Dubey

Thane Khopat Fire : मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे शहर में एक व्यावसायिक इमारत (Dev Corpora Building) की 11वीं मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया। ठाणे नगर निगम के अनुसार, ठाणे में देव कॉर्पोरा इमारत (Dev Corpora building) में बीती रात आग लग गई। इस दौरान इमारत में मौजूद 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया. इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ठाणे शहर के खोपट इलाके में कैडबरी जंक्शन में स्थित 16 मंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल पर एक ट्रस्ट के कार्यालय में आग लगी। आग लगने के कारण धुआं पूरी इमारत में फैल गया था। इमारत की सातवीं मंजिल पर मौजूद एक नेत्र क्लिनिक में इलाज करा रहे नौ लोगों और एक चिकित्सा केंद्र से एक अन्य व्यक्ति को बचाया गया।
यह भी पढ़ें

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी बेटी, मां ने पकड़ा तो कर दिया ये कांड, छोटी बहन ने खोला राज

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग मंगलवार रात करीब 11 बजे लगी। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने के बाद आरडीएमसी, फायर ब्रिगेड कर्मी और ठाणे जिला बचाव बल (टीडीआरएफ) कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि रात का वक्त था तो इमारत में सभी कार्यालय बंद थे। जिस कार्यालय में आग लगी, उसके बंद होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में दिक्कत हुई। कार्यालय का दरवाजा तोड़ने के लिए विशेष उपकरण का इस्तेमाल करना पड़ा। आज तड़के करीब 4 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा।

Hindi News / Mumbai / Thane: व्यावसायिक इमारत में लगी आग, दमकल ने 10 लोगों को बचाया, 5 घंटे बाद आग पर पाया काबू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.