राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने किया ये दावा
महाराष्ट्र में जो आंकड़े बताए गए थे, वहां भाजपा पूरी तरह पीछे रह गई थी। इस बार जो एग्जिट पोल के नतीजे बताए जा रहे हैं, उसके पूरी तरह से विपरीत परिणाम होंगे। महाराष्ट्र में 26 नवंबर को महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनेगी। महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, इसका असर कहीं ना कहीं देखने मिलेगा? इस पर उन्होंने कहा कि जो युवा रोजगार की गुहार लगा रहे थे उन्होंने मतदान किया है। महाराष्ट्र की मेरी लाड़ली बहन जो अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है, उसने मतदान किया है। यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम से पहले सीएम को लेकर तनातनी, कांग्रेस-शिवसेना यूबीटी नेता आमने-सामने
महाराष्ट्र में किसानों पर ध्यान नहीं देने का लगाया आरोप
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों पर ध्यान नहीं दिया। किसानों और जो बुजुर्ग अपने परिवार के लोगों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, उन्होंने इस सरकार के खिलाफ मतदान किया है। नागपुर में देवेंद्र फडणवीस और आरएसएस चीफ मोहन भागवत की बैठक हुई है। इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस को पता है कि महाराष्ट्र में उनकी सरकार जा रही है। वह शायद अगली अपनी सिफारिश दिल्ली के किसी पद के लिए कराने को मोहन भागवत के पास गए होंगे।