जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कल्याण शहर में रहने वाले 43 वर्षीय इंजीनियर के खिलाफ कथित तौर पर अपनी दूसरी पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब महिला ने अपने पति के बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया तो पति ने उसे तीन तलाक दिया। दबाव बनाने के लिए आरोपी पति ने पत्नी की पिटाई भी की और घर से बाहर निकाल दिया।
28 वर्षीय शिकायतकर्ता ने कहा कि इसी साल जनवरी में उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद उसे पता चला कि उसके पति का पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ है और मामला कोर्ट लंबित है।
पीड़िता ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति पर 15 लाख रुपये दहेज मांगने और शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें
25 वर्षीय पत्नी अकेले टहलने गई तो पति ने दे दिया ‘तीन तलाक’, FIR दर्ज
शिकायत के अनुसार, जुलाई में आरोपी पति पीड़ित को एक पार्टी में ले गया और वहां उसे अपने बॉस के साथ सोने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। घर लौटने पर आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के सामने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। हालांकि पीड़िता ने 19 दिसंबर को संभाजी नगर पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। अगले दिन इस मामले को कल्याण के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।