ठाणे जिले में कथित तौर पर चुनावी उड़न दस्ते ने एक फूल व्यापारी को धमकाकर उससे 85,000 रुपये की जबरन वसूली की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो कांस्टेबल समेत चुनावी उड़न दस्ते के पांच सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह घटना 18 अक्टूबर को ठाणे जिले के म्हाराल नाका में हुई। एक फूल व्यवसायी और उसका दोस्त कार से अहमदनगर और पुणे जा रहे थे। उनके पास दशहरा के दौरान किसानों से की गई खरीदारी का भुगतान करने के लिए साढ़े सात लाख रुपये थे। आरोपियों ने मुरबाड की ओर जा रही कार को जांच के बहाने रोका और दोनों को धमकी दी कि उनके पैसे जब्त कर लिए जाएंगे और उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि फूल व्यापारी से कथित तौर पर 85,000 रुपये की जबरन वसूली की गई। आरोपियों ने फूल व्यवसायी के पास मिले पैसे के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं बताया और छापेमारी व जब्ती के लिए नियमों का पालन भी नहीं किया। मामले में आगे की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें