मुंबई

Maharashtra Election: चुनावी उड़न दस्ते ने हाईवे पर रोकी कार, व्यापारी से ऐंठे पैसे! 2 पुलिसकर्मियों समेत 5 पर FIR

Maharashtra Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 15 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच ठाणे में 13.26 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री जब्त की गई है।

मुंबईNov 10, 2024 / 10:32 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होंगे और तीन दिन बाद वोटो की गिनती होगी। मतदान की तारीख करीब आने पर चुनाव आयोग ने निगरानी बढ़ा दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रलोभन देने के मामले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सरकारी वाहनों और एंबुलेंस पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है। इस बीच चुनावी उड़न दस्ते द्वारा कथित जबरन वसूली का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
ठाणे जिले में कथित तौर पर चुनावी उड़न दस्ते ने एक फूल व्यापारी को धमकाकर उससे 85,000 रुपये की जबरन वसूली की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो कांस्टेबल समेत चुनावी उड़न दस्ते के पांच सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह घटना 18 अक्टूबर को ठाणे जिले के म्हाराल नाका में हुई। एक फूल व्यवसायी और उसका दोस्त कार से अहमदनगर और पुणे जा रहे थे। उनके पास दशहरा के दौरान किसानों से की गई खरीदारी का भुगतान करने के लिए साढ़े सात लाख रुपये थे। आरोपियों ने मुरबाड की ओर जा रही कार को जांच के बहाने रोका और दोनों को धमकी दी कि उनके पैसे जब्त कर लिए जाएंगे और उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि फूल व्यापारी से कथित तौर पर 85,000 रुपये की जबरन वसूली की गई। आरोपियों ने फूल व्यवसायी के पास मिले पैसे के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं बताया और छापेमारी व जब्ती के लिए नियमों का पालन भी नहीं किया। मामले में आगे की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें

मुंबई में 2 करोड़ कैश मिलने के बाद निर्वाचन आयोग हुआ सख्त, कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

बता दें कि सीईसी राजीव कुमार ने अधिकारियों को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी, शराब, ड्रग्स या मुफ्त उपहार जैसे प्रलोभन देने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। खासतौर पर मतदान से 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान रात में गश्त के साथ कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election: चुनावी उड़न दस्ते ने हाईवे पर रोकी कार, व्यापारी से ऐंठे पैसे! 2 पुलिसकर्मियों समेत 5 पर FIR

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.