सीएम एकनाथ शिंदे ने एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी के विचार उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाते हैं। राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो देश के खिलाफ जहर उगलते हैं। देश कभी भी राहुल गांधी के छोटे विचारों से सहमत नहीं हो सकता। धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करना यह कांग्रेस की आदत रही है।”
खुद को सच्चा शिवसैनिक बताते हुए सीएम शिंदे ने आगे कहा कि वह आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार और महाराष्ट्र की महायुति सरकार आरक्षण का पूरा समर्थन करती है।
राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन युनिवर्सिटी में छात्रों से संवाद के दौरान सोमवार को कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे… जो कि फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।
वाशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में लोकतंत्र को काफी नुकसान पहुंचाया गया है लेकिन अब लोकतंत्र फिर से पटरी पर लौट रहा है।
कांग्रेस नेता की इन टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रमुख ने आज कहा, “राहुल गांधी के विचार उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है, राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो वहां जाकर देश के ख़िलाफ जहर उगलते हैं। राहुल गांधी के घटिया विचारों से देश कभी सहमत नहीं हो सकता। धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत रही है। संविधान और आरक्षण को लेकर भ्रम फैलना उनका फैशन बन चुका है। राहुल गांधी का आरक्षण विरोधी चेहरा अब दुनिया के सामने आ गया है। महायुती की सरकार आरक्षण को पूरा समर्थन करती है और जब तक शिवसेना का यह सच्चा सैनिक है, कभी आरक्षण को खत्म नहीं होने देगा।”