मुंबई

72 सेकेंड में 32 बार कहा ‘जो है’… जानें कौन हैं ये युवा सांसद, जिसका वीडियो हो रहा वायरल

शिवसेना प्रमुख व सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे वर्तमान में कल्याण लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह लगातार तीन बार कल्याण से विजयी हुए हैं।

मुंबईJul 02, 2024 / 05:55 pm

Dinesh Dubey

Shrikant Shinde Viral Video : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें शिंदे मीडिया से बातचीत करते हुए 72 सेकेंड में 32 बार ‘जो है’ बोलते है। श्रीकांत पेशे से डॉक्टर हैं और कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीतकर लोकसभा पहुंचे है।
शिवसेना के टिकट पर कल्याण लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले श्रीकांत शिंदे वायरल वीडियो में विपक्ष पर हमला बोलते हुए दो शब्द ‘जो है’ को बार-बार बोलते नजर आ रहे है।
संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “संविधान के नाम पर जो है यहां (संसद) पर चुनकर आए हैं… लोगों को दिशाभूल कर जो है… भ्रमित कर जो है…इन्हें कुछ ज़्यादा सीटें मिली हैं।”
कांग्रेस द्वारा नए आपराधिक कानूनों को लागू करने को लेकर सरकार की आलोचना करने के संबंध में पूछे गए सवाल पर शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, “… वे लोगों के बीच गलत सूचना फैला रहे हैं। इस बार वें कुछ और सीटें जीत गए है और वे हर दिन सदन में हंगामा कर रहे हैं। कुछ लोग राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भी हंगामा करना नहीं भूले… मुझे लगता है कि वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि लोगों ने तीसरी बार पीएम मोदी को चुना है। मुझे लगता है कि उनका यह नाटक उनकी हताशा के कारण जारी है।”
शिवसेना प्रमुख व सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे वर्तमान में कल्याण लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह लगातार तीन बार कल्याण से विजयी हुए हैं। 37 वर्षीय श्रीकांत डाक्टर है। उन्होंने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और ऑर्थोपेडिक्स में एमएस (M.S. Orthopedics) की डिग्री हासिल की है। इस बार उन्होंने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (UBT) की वैशाली दरेकर को दो लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया।

Hindi News / Mumbai / 72 सेकेंड में 32 बार कहा ‘जो है’… जानें कौन हैं ये युवा सांसद, जिसका वीडियो हो रहा वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.