महाराष्ट्र: CM पद के लिए पहली पसंद शिंदे, दूसरे नंबर पर फडणवीस? सर्वे पर BJP ने कही बड़ी बात
शिंदे लोकप्रिय मुख्यमंत्री- फडणवीस
बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना-बीजेपी सरकार इतनी कमजोर नहीं है कि विज्ञापन या किसी के बयान से इसे कुछ होगा। उन्होंने शिंदे को महाराष्ट्र का लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताया है।
हमारी दोस्ती 15-20 साल पुरानी- शिंदे
वहीँ, सीएम शिंदे ने कहा कि फडणवीस से उनकी दोस्ती 15-20 साल पुरानी है। उन्होंने कहा, “यह दिल से दिल की दोस्ती है। हमारे बीच मजबूत रिश्ता है… यह कुर्सी या स्वार्थ के लिए नहीं है। जो लोग स्वार्थ के लिए एकजुट थे, उन्हें आम लोगों ने दरकिनार कर दिया।”
संजय राउत ने बोला- बस 2 महीने और बाकि
शिंदे-फडणवीस सरकार पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा “देवेंद्र फडणवीस के प्रवक्ता सांसद अनिल बोंडे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तुलना मेंढक से की। उन्होंने कहा कि मेंढक की तुलना हाथी से नहीं करनी चाहिए। तो क्या इसे फेविकोल का जोड़ माना जाए? पालघर में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री एक दूसरे को देखने के लिए तैयार नहीं थे। यह कैसा फेविकोल जोड़ है। अगले दो महीनों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को लागू करना होगा और फिर इस सरकार की विदाई तय है। दो महीने में ये फेविकोल का जोड़ टूट जाएगा।“
क्या है विवाद?
बता दें कि मंगलवार को शिवसेना (शिंदे गुट) द्वारा अखबारों में एक विज्ञापन छपवाया गया था, जिसमें पीएम मोदी और सीएम शिंदे की तस्वीर थी, लेकिन फडणवीस की तस्वीर गायब थी। जिस वजह से सियासी विवाद खड़ा हो गया। विज्ञापन में एक सर्वेक्षण का हवाला दिया गया था और कहा गया था कि 26.1% लोगों ने शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया जबकि 23.2% ने फडणवीस को चुना। इसके अलावा विज्ञापन में कहा गया था ‘राष्ट्र में मोदी और महाराष्ट्र में शिंदे सरकार’। इस पर बीजेपी द्वारा नाखुशी जाहिर करने के बाद डैमेज कंट्रोल मोड में आई शिवसेना ने बुधवार को एक नया विज्ञापन छपवाया, जिसमें फडणवीस के साथ शिंदे की तस्वीर थी।