अठावले के बयान से लगी अटकलें
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने कहा, “महाराष्ट्र विवाद जल्द खत्म होना चाहिए…सीएम शिंदे ने ढाई साल में सीएम के तौर पर अच्छा काम किया है…बीजेपी हाईकमान ने तय किया है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, लेकिन एकनाथ शिंदे नाराज हैं और उनकी नाराजगी दूर करने की आवश्यकता है…” शिंदे को सुझाव देते हुए अठावले ने आगे कहा, “बीजेपी के पास इतनी सीटें हैं कि वह नहीं मानेगी। मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे को दो कदम पीछे आना चाहिए, जैसे देवेंद्र फडणवीस ने 2022 में 4 कदम पीछे आये थे। उन्होंने उनके नेतृत्व में काम किया था. एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री बनना चाहिए। यदि उनके लिए उपमुख्यमंत्री बनना ठीक नहीं है तो मेरा सुझाव है कि उन्हें केंद्र में आना चाहिए… पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बारे में जरूर सोचेंगे और जल्दी से कुछ फैसले लिए जाने चाहिए…इस पर जल्द फैसला होना चाहिए नाराजगी अच्छी बात नहीं है..एकनाथ शिंदे जी और उनके सभी 57 विधायकों की हमें आवश्यकता है, महायुति को साथ चलना चाहिए नहीं तो जनता का विश्वास टूट जाएगा…”
यह भी पढ़ें महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार! शिंदे बोले- महायुति एक है, मजबूत है
राज्य के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर पूर्व मंत्री व शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, “जो नेतृत्व निर्णय लेगी उसी पर सब सहमत होंगे… पहले हमारे तीनों नेता साथ में बैठेंगे फिर वह दिल्ली जाएंगे वहां पर फैसला हो जाएगा।” शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने अगली सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन को एकतरफा बहुमत दिया है। महायुति ने 288 में से 236 सीटें जीतीं। नतीजे घोषित होने के तीन दिन बाद भी राज्य के अगले सीएम को लेकर सस्पेंस कायम है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल कर लिया है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।