राज्य का स्वास्थ्य विभाग इन दिनों अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निगरानी में जुट गया है। चीन से भारत आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ऐसे यात्रियों की सूची बनाएगा जो हाल में चीन या खासतौर से वुहान क्षेत्र से एक जनवरी के बाद मुंबई लौटे हैं। इन सभी यात्रियों की सेहत संबंधी जानकारी प्राप्त की जाएगी। जानकारी के अनुसार मुंबई हवाई अड्डे पर 18 से 26 जनवरी के बीच चीन से आने वाले 3,756 यात्रियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई। गनीमत है कि इनमें से किसी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता नहीं चला है।