मुंबई

बिटकॉइन घोटाला: गौरव मेहता के ठिकानों पर ईडी का छापा, सुप्रिया सुले और नाना पटोले की जांच की मांग

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वह किसान हैं और उनका बिटकॉइन से कोई लेनादेना नहीं है।

मुंबईNov 20, 2024 / 09:48 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है, वहीं सभी 288 विधानसभा सीटों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसी बीच महाराष्ट्र में कथित बिटकॉइन घोटाला चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले में बुधवार को ईडी ने गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की।  
महाराष्ट्र चुनाव से पहले पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर 2018 में क्रिप्टोकरेंसी ‘बिटकॉइन’ से जुड़ी धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया। पाटिल ने दावा किया कि दोनों नेताओं ने बिटकॉइन को कैश में बदलकर इसका इस्तेमाल चुनाव में किया।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: सुप्रिया सुले ने बिटकॉइन घोटाले से जुड़े आरोपों को बताया झूठा, साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी ने इसको लेकर एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले व महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की कथित बातचीत का ऑडियो जारी किया है। हालांकि सुले और पटोले दोनों ने ही आरोपों को खारिज किया है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है।
इस बीच बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने इस घटना पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में सुप्रिया सुले और नाना पटोले की संलिप्तता की जांच की मांग की है।

मालूम हो कि ईडी ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के बिटकॉइन मामले से कथित तौर पर जुड़े गौरव मेहता के छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की।

क्या है मामला?

बीजेपी ने एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की नेता व बारामती से सांसद सुप्रिया सुले तथा कांग्रेस नेता नाना पटोले पर महाराष्ट्र चुनावों में अवैध रूप से बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
यह मामला महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज मामले से संबंधित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में ईडी ऑडिट फर्म के कर्मचारी गौरव मेहता और कुछ अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। उन पर आरोप है कि उन्होंने भोले-भाले लोगों से क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर धोखाधड़ी की है।

Hindi News / Mumbai / बिटकॉइन घोटाला: गौरव मेहता के ठिकानों पर ईडी का छापा, सुप्रिया सुले और नाना पटोले की जांच की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.