मुंबई

Amazon, Flipkart पर ईडी ने कसा शिकंजा! मुंबई से दिल्ली तक 19 जगहों पर छापेमारी

Amazon Flipkart ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

मुंबईNov 07, 2024 / 08:03 pm

Dinesh Dubey

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी निवेश नियमों के कथित उल्लंघन की जांच के सिलसिले में गुरुवार को अमेजॉन और वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट प्लेटफार्मों का उपयोग करने वाले मुख्य विक्रेताओं (Amazon Flipkart Sellers Raid) से जुड़े 19 परिसरों छापेमारी की।

अमेजन और फ्लिपकार्ट के सेलर्स पर छापेमारी

ईडी अधिकारियों ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और पंचकुला में दोनों प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के मुख्य विक्रेताओं के परिसरों की तलाशी ली। मामले से जुड़े अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि छापेमारी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के प्रमुख सेलर्स से जुड़े परिसरों पर हुई, न कि सीधे दोनों ई-कॉमर्स दिग्गजों पर।
यह भी पढ़ें

शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, फिरौती मांगी, रायपुर से आया था कॉल

आधिकारिक बयान के मुताबिक, ईडी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और हरियाणा के पंचकूला में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के मुख्य विक्रेताओं के 19 परिसरों की तलाशी ले रहा है। ईडी ने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ कई शिकायतों के आधार पर अपनी फेमा जांच शुरू की है।
बयान में कहा गया है कि बाजार उपलब्ध कराने वाली ई-कॉमर्स संस्थाएं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं या सेवाओं के बिक्री मूल्य को प्रभावित करके तथा सभी विक्रेताओं को समान अवसर उपलब्ध न कराकर एफडीआई नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। मामले की जांच चल रही है।
बता दें कि ईडी 2019 से ही विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) कानून के कथित उल्लंघन के लिए दोनों कंपनियों की जांच कर रहा है। फ़िलहाल अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने ईडी के आज के एक्शन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Hindi News / Mumbai / Amazon, Flipkart पर ईडी ने कसा शिकंजा! मुंबई से दिल्ली तक 19 जगहों पर छापेमारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.