मुंबई

महाराष्ट्र: पत्नी ने नहीं मानी बात तो डबल मर्डर के आरोपी ने कर दी हत्या, हुआ फरार

Maharashtra Crime News : घटना वाले दिन दंपति के बीच झगड़ा हुआ था। पत्नी की हत्या कर आरोपी फरार हो गया।

मुंबईOct 17, 2024 / 08:05 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र (Maharashtra News) के लातूर जिले (Latur Murder) में जेल से पैरोल पर बाहर आए शख्स ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में दोषी आरोपी ने उदगीर में अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का नाम अमित नटकारे उर्फ सोनू है। घटना के बाद से वह फरार है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनू पर पहले से दो हत्या का केस दर्ज है। उनमें से एक में उसे दोषी करार देते हुए अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें-Shocking News: 11 साल के लड़के से 9 लोगों ने किया दुष्कर्म, मां पहुंची थाने

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसे पैरोल मिली। जेल से बाहर आने के बाद से वह अपनी पत्नी भाग्यश्री को परेशान करता था। जांच में पता चला कि आरोपी सोनू अपनी पत्नी भाग्यश्री पर पैसे के लिए दबाव बनता था। वह चाहता था कि मृतका अपने माता-पिता से पैसे लेकर आए ताकि वह अपनी सजा के खिलाफ उपरी अदालत में अपील दायर कर सके।
यह भी पढ़ें-Salman Khan फायरिंग मामले में Lawrence Bishnoi की मुंबई पुलिस को मिलेगी कस्टडी!

वारदात के दिन मंगलवार देर रात इसी मुद्दे पर दंपति के बीच झगड़ा हुआ। कथित तौर पर इस दौरान सोनू ने आपा खो दिया और भाग्यश्री को दो गोली मारी। भाग्यश्री की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सोनू की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें-65 गोलियां, बाइक और कपड़े बदलकर भागने का प्लान! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र: पत्नी ने नहीं मानी बात तो डबल मर्डर के आरोपी ने कर दी हत्या, हुआ फरार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.