मुंबई

सैफ मामले की जांच सही दिशा में, कंफ्यूजन पैदा न करें, CM फडणवीस की मीडिया से अपील

Devendra Fadnavis on Saif Ali Khan Attack : अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।

मुंबईJan 27, 2025 / 09:05 pm

Dinesh Dubey

Saif Ali Khan attack
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में हर दिन कोई न कोई नई जानकारी सामने आ रही है। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमला करने के आरोप में 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Mohammad Shariful Islam) को गिरफ्तार किया है, लेकिन उसके फिंगरप्रिंट घटनास्थल से लिए गए नमूने से मेल नहीं खाते हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शरीफुल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसको लेकर सियासत भी हो रही है और विपक्ष सरकार पर निशाना साध रही है। इस मुद्दे को लेकर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच सही चल रही है। उन्होंने मीडिया से अपुष्ट खबरें नहीं दिखाने और लिखने की अपील की है, साथ ही कहा है कि मुंबई पुलिस कमिश्नर जल्द ही इस मामले पर सारी जानकारी मीडिया से साझा करेंगे।
मुंबई में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, “मैं मीडिया से सैफ अली खान मामले पर इतना ही कहूंगा, जिन बातों की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है, उसे बार-बार दिखाकर कंफ्यूजन पैदा न करें। इस मामले की पुलिस अच्छे से जांच कर रही है और जल्द ही जांच को अंतिम छोर तक ले जाया जाएगा। मैं मुंबई पुलिस कमिश्नर से कहूंगा कि वह एक-दो दिन में मीडिया को पूरे मामले की अपडेट दें।”
यह भी पढ़ें

सैफ अली खान के घर में कैसे पहुंचा शहजाद? चाकू मारकर कैसे हुआ फरार? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा सैफ के घर से घटनास्थल से जो 19 फिंगरप्रिंट के सैंपल लिए गए थे, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानी आरोपी शरीफुल इस्लाम के नमूने उससे मेल नहीं खाते हैं। हालांकि इसकी अंतिम रिपोर्ट अभी आन बाकि है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीआईडी ने सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट के सैंपल और मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट को मैच कर मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है। जिसमें बताया गया है कि घटनास्थल से कलेक्ट किए गए नमूनों में से 19 नमूने आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं।
शरीफुल इस्लाम की सभी दस उंगलियों के निशान राज्य की सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे। साथ ही घटनास्थल से कलेक्ट किए गए 19 फिंगरप्रिंट भी उन्हें भेजे गए थे। अब इस रिपोर्ट को पुणे सीआईडी सुपरिटेंडेंट को भेजा है।
मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान पर बांग्लादेशी घुसपैठिए शरीफुल इस्लाम (30) ने 16 जनवरी को चोरी के प्रयास के दौरान छह बार चाकू से वार किया। अभिनेता के पीठ, गर्दन और हाथ पर गंभीर जख्म हुए। लीलावती अस्पताल में ऑपरेशन कर उनकी रीढ़ से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया। पिछले हफ्ते अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी मिली। आरोपी शरीफुल इस्लाम अभी मुंबई पुलिस की हिरासत में है।
यह भी पढ़ें

सैफ का 25 लाख का बीमा क्लेम चंद घंटे में मंजूर! डॉक्टरों के संगठन ने उठाए सवाल, इरडा तक पहुंचा मामला

Hindi News / Mumbai / सैफ मामले की जांच सही दिशा में, कंफ्यूजन पैदा न करें, CM फडणवीस की मीडिया से अपील

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.