scriptमां के साथ जा रही बच्ची पर इमारत से गिरा कुत्ता, मौत, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो | Dog falls from 5th floor on girl walking with mother dies in Mumbra Thane watch video | Patrika News
मुंबई

मां के साथ जा रही बच्ची पर इमारत से गिरा कुत्ता, मौत, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Thane Mumbra News : मुंबई के पास मुंब्रा शहर में एक इमारत की पांचवीं मंजिल से कुत्ते के गिरने से दुखद हादसा हो गया। इस घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

मुंबईAug 07, 2024 / 03:24 pm

Dinesh Dubey

Mumbra Dog falls on girl video
मुंबई के पड़ोसी ठाणे जिले के मुंब्रा शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पांचवीं मंजिल से एक कुत्ते के गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। इस दुखद घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें

5 दोस्तों के साथ हुआ भयानक हादसा, 3 की मौत, मातम में बदला फ्रेंडशिप-डे का जश्न

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुंब्रा के अमृत नगर इलाके की है। जहां चिराग मेंशन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से एक कुत्ता सीधे नीचे गिर गया। इसी दौरान एक 3 साल की बच्ची अपनी मां के साथ इमारत के नीचे की सड़क से गुजर रही थी। कुत्ता सीधे बच्ची के ऊपर गिरा। इस घटना के बाद बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन मासूम को बचाया नहीं जा सका।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना में कुत्ता भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसका पशु अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची की अचानक मौत होने से पीड़ित परिवार सदमे में है।

कैसे गिरा कुत्ता?

बताया जा रहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे मुंब्रा के अमृत नगर में हुई। चिराग मेंशन बिल्डिंग की छत पर जैद सैयद नाम के शख्स ने एक कुत्ता पाल रखा था। मंगलवार की दोपहर कुत्ता अचानक पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गया।   अपनी मां के साथ सड़क पर जा रही 3 साल की बच्ची के ऊपर कुत्ता गिरा, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन बच्ची की मौत हो गई। कुत्ता बच्ची के ऊपर गिरा, जिससे बच्ची को गंभीर चोंटे लगी और वह वहीं बेसुध होकर गिर पड़ी। इस वजह से मां तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले जाती है। लेकिन दुर्भाग्य से लड़की की मौत हो जाती है। उधर, इमारत से गिरने के कुत्ता कुछ समय के लिए सड़क पर अचेत पड़ा रहता है और फिर उठ जाता है।

Hindi News / Mumbai / मां के साथ जा रही बच्ची पर इमारत से गिरा कुत्ता, मौत, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो