एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 अगस्त को इमारत की पांचवी मंजिल से पालतू कुत्ता नीचे सड़क पर चल रही बच्ची पर गिर गया। इस घटना में बच्ची को गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डोक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुंब्रा के अमृत नगर इलाके की है। जहां चिराग मेंशन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से एक कुत्ता सीधे नीचे गिर गया। इसी दौरान एक 3 साल की बच्ची अपनी मां के साथ इमारत के नीचे की सड़क से गुजर रही थी। कुत्ता सीधे बच्ची के ऊपर गिरा। इस घटना के बाद बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन मासूम को बचाया नहीं जा सका। घटना में कुत्ता भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
इमारत से गिरने के बाद कुत्ता कुछ समय तक सड़क पर अचेत पड़ा था और फिर उठ कर चलने लगता है-
पुलिस ने शुरू में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था। शुरुआती जांच के बाद कुत्ते के मालिक और तीन अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।