महाराष्ट्र साइबर पुलिस के अनुसार, युवती मोर्चा (Yuvti Morcha) अध्यक्ष द्वारा इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गणेश कपूर नाम की एक फेसबुक आईडी से व्यक्ति ने अमृता फडणवीस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और उनके नाम को संबोधित करते हुए असंसदीय भाषा का भी इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें
Mumbai: बीएमसी चुनाव में टिकट दिलाने के बदले महिला से रेप का आरोप, मनसे नेता वृशांत वडके गिरफ्तार
शिकायत में कहा गया है, “उपमुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस के खिलाफ फेसबुक पर किये कमेंट से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है क्योंकि दोनों की बड़ी फैन फॉलोइंग है। कमेंट में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह स्वीकार्य नहीं है।” महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित फेसबुक आईडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और आगे की जांच शुरू की। इस दौरान जांच अधिकारीयों को पता चला कि संबंधित फेसबुक (गणेश कपूर नाम की) अकाउंट आरोपी महिला पांचाल द्वारा चलाया जा रहा था। स्मृति पांचाल ने कानून को चकमा देने के लिए पुरुष के नाम से आईडी बनाई थी। इससे पहले नवंबर 2021 में फेसबुक ने आरोपी महिला के अकाउंट को अमृता फडणवीस के खिलाफ इसी तरह की टिप्पणी करने की वजह से डिलीट कर दिया था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा “इस बार हमने उसे (स्मृति पांचाल) आईपीसी और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। आगे की जांच के लिए उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।”
इससे पहले, अगस्त में पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune) ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता की पत्नी अमृता फडणवीस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।