महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए फडणवीस ने कहा, “हम उनसे या उनके पिता से डरे नहीं थे। हमने उनकी नाक के नीचे से 50 विधायकों को अपने पक्ष में कर लिया। वे कह रहे थे कि मुंबई जल जाएगी। लेकिन माचिस की एक तीली तक नहीं जली।”
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र: डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ किसान ने दर्ज कराई शिकायत, झूठ बोलने का लगाया आरोप
आदित्य ठाकरे को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए फडणवीस ने यह कहा है। दरअसल फडणवीस से जब पूछा गया था कि विपक्ष कहता है राज्य सरकार 32 साल की उम्र के शख्स (आदित्य ठाकरे) से डरती है और इसलिए उन्हें निशाना बना रही है। फडणवीस ने पूरे शीतकालीन सत्र में 46 मिनट के लिए विधान परिषद में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी तंज कसा। फडणवीस ने कहा, “जो लोग कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, वे केवल 46 मिनट के लिए विधानसभा में उपस्थित थे।”
हाल ही में, उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के गुटों में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) मुख्यालय में पार्टी कार्यालय के लिए टकराव हुआ था। बुधवार शाम को शिवसेना के दोनों खेमों ने नेता दक्षिण मुंबई में बीएमसी मुख्यालय में कार्यालय के लिए एक-दूसरे से भिड़ गए थे। दरअसल दोनों गुट खुद को असली ‘शिवसेना’ बताकर कार्यालय पर दावा कर रहे थे। हालांकि बाद में बीएमसी प्रशासन ने अपने मुख्यालय में स्थित पार्टी कार्यालयों को सील कर दिया।