‘मैं विधायक पद से इस्तीफा दे रहा हूं’, छेड़खानी का केस दर्ज होने के बाद जितेंद्र आव्हाड का ऐलान
BJP हुई आक्रामक
लेकिन अब आव्हाड के इस बयान से बीजेपी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। एनसीपी नेता के खिलाफ हिंदू त्योहारों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उधर, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी जितेंद्र आव्हाड के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
संवेदनशील होकर दें बयान- फडणवीस
बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने कहा, “एनसीपी नेता का यह बयान बेहद गलत है। महाराष्ट्र में भविष्य में दंगे होने वाले बयान का क्या मतलब है, क्या उन्होंने पहले से तय कर लिया है कि दंगे होंगे? ऐसी टिप्पणी करते समय संवेदनशील होना चाहिए। संवेदनशील होकर बोलना चाहिए। हर जगह सनसनी निर्माण करना उचित नहीं है।“