मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) का दिसंबर का पैसा लाभार्थी महिलाओं को सत्र खत्म होने के बाद मिलेगा। हालांकि, शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर को खत्म हो गया। ऐसे में अब लाडली बहनें अपने खाते में पैसे आने का इंतजार कर रही हैं।
लाडली बहनों के खाते में अभी तक राशि जमा नहीं हुई है। सत्र समाप्त हो चुका है, वहीँ दिसंबर महिना भी खत्म हो रहा है, लेकिन प्रदेश की लाडकी बहीण योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में पैसे कब आएंगे, इसको लेकर सस्पेंस कायम है। इसलिए लाडली बहनों को सरकार के फैसले का ध्यान आ गया है।
लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत पात्र लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे है। दिवाली से पहले जुलाई से नवंबर तक महायुति सरकार ने महिलाओं के खाते में 7,500 रुपये जमा किये। इसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया और आचार संहिता लागू हो गई। इस बार 15 अक्टूबर तक आवेदन करने वाली पात्र महिलाओं को भी योजना की सभी किस्ते मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें