जीशान सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा पूर्व से चुनाव लड़ेंगे, जहां से उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी। उनके पिता और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की इस महीने की शुरुआत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कथित शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जीशान सिद्दीकी ने गुरुवार को विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र से वरुण सरदेसाई को मैदान में उतारे जाने की आलोचना की।
मैं अपने पिता की लड़ाई जारी रखूंगा- जीशान पत्रकारों से बात करते हुए जीशान सिद्दीकी ने कहा, “महाविकास आघाड़ी ने अपना टिकट घोषित किया लेकिन अपनी सीटिंग सीट शिवसेना (UBT) को दे दी, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले कई दिनों से कांग्रेस, महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता मेरे संपर्क में थे। कुछ कह रहे थे कि वे इसे निर्विरोध बनाएंगे, कुछ कह रहे थे कि आपको इंतजार करना चाहिए लेकिन धोखा देना उनके (कांग्रेस) फितरत में है. इस कठिन समय में अजित पवार, प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे और NCP पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। मेरे पिताजी का अधूरा सपना था कि हमें यह सीट जीतनी है, यहां के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है। इस लड़ाई को लड़ते हुए उनकी हत्या हुई.. मेरी रगों में उनका खून है और मैं आगे भी उनकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। हम बांद्रा पूर्व की सीट रिकॉर्ड वोटों से जीतनी है।”
बता दें कि जीशान को हाल में विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। उनके पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी इस साल की शुरुआत में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक दल एनसीपी (अजित पवार) में शामिल हो गए थे। इस बीच जीशान बांद्रा में आयोजित अजित दादा की रैली में शामिल हुए थे।