अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में लोनीकालभोर के एक व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। तदनुसार, तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (1) (अ) (ब) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 20 अक्टूबर की शाम आरोपियों द्वारा स्टेटस पर दाऊद और बिश्नोई की तस्वीरें लगाने का खुलासा हुआ।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों का दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई संबंध है या नहीं। उनके इस स्टेटस को लगाने के पीछे का मकसद क्या था। गौरतलब हो कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर की रात कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने मुंबई में की। 66 वर्षीय नेता को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित ऑफिस के बाहर गोली मारी गई। पुलिस ने वारदात के कुछ ही समय बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है। इस हत्याकांड में अब तक कुल 10 आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, अन्य की तलाश जारी है।