मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरी उपनगर की वर्धमान औद्योगिकी सहकारी सोसायटी (Vardhaman Industrial Cooperative Society) में स्थित इमारत में शनिवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर आग लगी। यह आग लेवल-2 की थी। फायर ब्रिगेड को आग पर आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर काबू पाने में कामयाबी मिली। पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें
Gold Smuggling: कॉफी मेकर में छुपाया था 2 करोड़ रुपये का सोना, UAE से आया तस्कर गिरफ्तार
अधिकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां, छह जंबो-टैंकर, पानी का टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता तुरंत मौके पर भेजी गई। आग में भूतल पर मौजूद तीन-चार इकाइयों और इमारत की पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर मौजूद आठ से नौ एलपीजी सिलेंडर को हटा दिया, जिससे आग बुझाने में मदद मिली। आग लगने के सटीक कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चला है। मामले की जांच जारी है।