मिली जानकारी के अनुसार, आदिस अबाबा से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे भारतीय यात्री को गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गए। अधिकारियों को उसके पास से 8.4 करोड़ रुपये का सोना मिला है।
यह भी पढ़ें
Mumbai News: एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो गोल्ड और 22 लाख की विदेशी मुद्रा समेत 7 गिरफ्तार
अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट के सीमाशुल्क विभाग के अफसरों को सोने की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इथियोपियन एयरलाइन्स की उड़ान से पहुंचे मुसाफिर को रोका गया। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो पता चला कि यात्री ने विशेष रूप से डिजाइन की गयी एक बेल्ट में करीब 16 किलोग्राम सोने की छड़ें छिपा रखी थीं। तस्करी के सोने को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो अलग-अलग मामलों में 1.63 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की तस्करी पकड़ी थी। दो आरोपियों ने 3.07 किलोग्राम सोने (Gold) के डस्ट (Dust) को अंडरवियर में छिपाया था।