href="https://www.patrika.com/mumbai-news/breaking-1574-infected-in-maharashtra-covid-19-confirmed-in-210-peop-5989282/" target="_blank" rel="noopener">Breaking Maha Corona: महाराष्ट्र में 1574 संक्रमित, 24 घंटे में 210 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि…
मनपा कर रही सैनेटाइजेशन…
विदित हो कि टाइम्स नेटवर्क का कमला मिल्स स्थित लोअर परेल में अपना कार्यालय है, जिसमें मिरर नाउ, ईटी नाउ और टाइम्स नाउ हैं। वहीं एहतियात के तौर पर फिलहाल कार्यालय को सील कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा दृष्टि से महानगरपालिका की ओर से पूरे कार्यालय परिसर का सैनेटाइजेशन किया जा रहा है, जबकि इस मसले पर टाइम्स ग्रुप का कहना है कि उनके कर्मचारियों की ओर से खबर संकलन और संपादकीय एसाइनमेंट के चलते लॉकडाउन के दौरान भी फील्ड पर रहे, जिससे चलते वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। वहीं डब्ल्यूएचओ व सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।