href="https://www.patrika.com/jaipur-news/health-emergency-in-rajasthan-5887730/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना महामारी घोषित…
सात में कोरोना की पुष्टि…
राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का फैलाव रुक नहीं रहा है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि रविवार को राज्य में 113 नए मामले सामने आए। कल्याण से शनिवार देर रात कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति क्वारंटाइन से भाग निकला, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं। कल्याण डोंबिवली में कोरोना के 28, मीरा भायंदर में 15 और नवी मुंबई में 25 मरीज हैं। घनी आबादी वाले झोपड़पट्टी इलाकों में कोराना मरीजों की बढ़ती सं या के चलते सरकार के साथ ही मनपा प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीग-ए-जमात मरकज के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे 700 से ज्यादा लोग जगह-जगह क्वारंटाइन किए गए हैं, जिनमें से सात में कोरोना की पुष्टि हुई है।
भारत में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर WHO ने दी चेतावनी
वर्ली में सबसे ज्यादा मामले
साकीनाका इलाके में रविवार को एक एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई, जो मरकज से लौटे तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में रहा था। मुंबई में सबसे ज्यादा 20 कोरोना मरीज वर्ली क्षेत्र में मिले। विदित हो राज्य के पर्यटन आदित्य ठाकरे वर्ली से विधायक हैं।
महाराष्ट्र में कब खत्म होगा लॉक डाउन? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गेंद जनता के पाले में डाली
धारावी में पांचवां मरीज
15 लाख की आबादी वाले धारावी क्षेत्र में कोरोना का पांचवां मरीज मिला है। यहां पहले ही एक 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो चुकी है। बीएमसी के एक सफाई कर्मचारी सहित एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कई बिल्डिंग और सोसायटियां सील कर बीएमसी की ओर से सेनिटाइज की गई हैं। नायर हॉस्पिटल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने कहा कि घनी बस्तियों में कोरोना का बढ़ता संक्रमण चिंताजनक है।