मुंबई

कोरोना ने उड़ाई आर्थिक राजधानी की नींद, बुधवार को मिले 852 संक्रमित

जुलाई के बाद घट रहा था संक्रमण

मुंबईAug 10, 2022 / 09:58 pm

Chandra Prakash sain

सूरत में कोरोना के 70 मरीज स्वस्थ हुए, नए 77 पॉजिटिव

मुंबई. रक्षा बंधन के ऐन मौके पर कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल ने आर्थिक राजधानी की नींद उड़ा दी है। मायानगरी में बुधवार को 852 लोग संक्रमित पाए गए। मंगलवार को 476 मामले सामने आए थे। 24 घंटे में महानगर में कोविड संक्रमितों की संख्या में 79 प्रतिशत उछाल आई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस साल एक जुलाई के बाद एक दिन में 10 अगस्त को सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। मुंबई में कोरोना के 3500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। बारिश के बीच स्वाइन फ्लू से जूझ रही मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के लिए यह बड़ी चुनौती है। राहत यह कि आज एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए बिना मास्क लगाए भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 852 संक्रमितों में से केवल 36 में कोविड के लक्षण हैं।

ठाणे में तीन की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज महाराष्ट्र में 1847 लोग कोविड संक्रमित पाए गएजबकि 1840 ठीक हुए। राज्य में सात संक्रमितों की मौत भी हुई है। मृतकों में तीन ठाणे जिले के हैं। राज्य में कोरोना के 11,889 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक 80.64 लाख संक्रमित मिले, जिनमें 79.04 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से राज्य में 1.48 लाख लोगों की मौत हुई है।

Hindi News / Mumbai / कोरोना ने उड़ाई आर्थिक राजधानी की नींद, बुधवार को मिले 852 संक्रमित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.