href="https://www.patrika.com/mumbai-news/corona-spreading-rapidly-in-maharashtra-due-to-this-45-deaths-so-far-5972462/" target="_blank" rel="noopener">LockDown: महाराष्ट्र में इस वजह से तेजी से फैल रहा कोरोना, अब तक 45 की मौत
कंटेंमेंट जोन में दोनों अस्पताल…
वहीं वॉकहार्ट अस्पताल प्रशासन की ओर से 26 नर्सें समेत तीन डॉक्टरों में जब तक कोरोना वायरस के लक्षण कम से कम दो बार निगेटिव नहीं आते हैं, तब तक किसी को भी अस्पताल से बाहर न जाने का फरमान है। वहीं सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जहां पीपीई किट अनिवार्य की गई है, वहीं दोनों अस्पतालों को कंटेंमेंट जोन में तब्दील किया गया है।