scriptअरब सागर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 क्रू मेंबर लापता, 4 जहाज और 2 एयरक्राफ्ट कर रहे तलाश | Coast Guard helicopter emergency landing in Arabian Sea 3 crew missing | Patrika News
मुंबई

अरब सागर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 क्रू मेंबर लापता, 4 जहाज और 2 एयरक्राफ्ट कर रहे तलाश

भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि तीन सदस्यों को खोजने के लिए तलाशी अभियान जारी है। इसके लिए चार जहाज और 2 एयरक्राफ्ट तैनात किए गए हैं।

मुंबईSep 04, 2024 / 10:23 am

Dinesh Dubey

Indian Coast Guard
Coast Guard ALH emergency landing : भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के हेलीकॉप्टर ने गुजरात के पोरबंदर के पास अरब सागर में आपात लैंडिंग की है। अधिकारियों ने बताया कि एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया है, जबकि दो पायलट समेत 3 सदस्यों की तलाश जारी है। यह हेलीकॉप्टर सोमवार रात में पोरबंदर तट के पास एक जहाज पर सवार गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बचाने जा रहा था।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) सोमवार रात में पोरबंदर के पास अरब सागर में आपात स्थिति में उतरा। उसमें सवार तटरक्षक बल के दो पायलट और एक गोताखोर के लापता होने की सूचना है। उनकी बड़े पैमाने पर तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

IndiGo फ्लाइट में है बम! धमकी से मची खलबली, नागपुर में उतारा गया विमान

हेलीकॉप्टर में भारतीय तटरक्षक बल के चार सदस्य सवार थे, उनमें से एक को बचा लिया गया है। भारतीय तटरक्षक बल ने बचाव अभियान के लिए चार जहाज और 2 एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं।
यह घटना तब हुई जब 2 सितंबर को रात 11 बजे पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरि लीला (Motor Tanker Hari Leela) से एक घायल चालक दल के सदस्य को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया था। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है।

Hindi News / Mumbai / अरब सागर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 क्रू मेंबर लापता, 4 जहाज और 2 एयरक्राफ्ट कर रहे तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो