मंगलवार को जब पत्रकारों ने इस बारे में शिंदे-फडणवीस सरकार में मंत्री उदय सामंत से पूछा तो उन्होंने तमाम अटकलों का खंडन करते हुए कहा कि सीएम शिंदे अपने गांव गए है। हालांकि इस बात की भी जोरदार चर्चा है कि मुख्यमंत्री शिंदे की नाराजगी की वजह एनसीपी नेता अजित पवार से बीजेपी की गुप्त मिलीभगत भी है।
सतारा जाने की बताई ये वजह
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज होकर अचानक अपने गृहनगर सतारा चले गए है, जब इसको लेकर सवाल किया गया तो शिवसेना नेता मंत्री उदय सामंत ने कहा, “मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गांव में मेला लगता है। वे अपने गांव के मेले में गए हैं।
यह भी पढ़ें
शिंदे और फडणवीस करेंगे पदों की अदला-बदली, खफा होकर सीएम ने ली छुट्टी? NCP के दावे से मची खलबली
सतारा जाने की बताई ये वजह
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज होकर अचानक अपने गृहनगर सतारा चले गए है, जब इसको लेकर सवाल किया गया तो शिवसेना नेता मंत्री उदय सामंत ने कहा, “मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गांव में मेला लगता है। वे अपने गांव के मेले में गए हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि मुख्यमंत्री शिंदे ने सोमवार को कलेक्टर और संभागायुक्त के साथ बैठक के बाद अपने स्टाफ से कहा कि वे अपने गांव सतारा जा रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि शिंदे 24 से 26 अप्रैल तक तीन दिन की छुट्टी पर हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
मुख्यमंत्री बदलने की बात पर क्या बोले सामंत?
दिल्ली में महाराष्ट्र का सीएम बदलने की बैठक होने के दावे पर भी मंत्री उदय सामंत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ”8 दिनों से राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही है कि बाकी बचे 13 विधायकों में से 7 विधायक हमारे साथ आएंगे। चर्चा यह भी है कि एनसीपी में फूट पड़ने वाली है। कांग्रेस का बड़ा नेता बीजेपी में शामिल होगा, ये भी चर्चा चल रही. राजनीतिक गलियारों में बहुत तरह की चर्चाएं हो रही है। जब यह हकीकत बन जाएगा तो हम इस पर विचार करेंगे।”
मुख्यमंत्री बदलने की बात पर क्या बोले सामंत?
दिल्ली में महाराष्ट्र का सीएम बदलने की बैठक होने के दावे पर भी मंत्री उदय सामंत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ”8 दिनों से राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही है कि बाकी बचे 13 विधायकों में से 7 विधायक हमारे साथ आएंगे। चर्चा यह भी है कि एनसीपी में फूट पड़ने वाली है। कांग्रेस का बड़ा नेता बीजेपी में शामिल होगा, ये भी चर्चा चल रही. राजनीतिक गलियारों में बहुत तरह की चर्चाएं हो रही है। जब यह हकीकत बन जाएगा तो हम इस पर विचार करेंगे।”
‘CM के नेतृत्व में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव’
उदय सामंत ने भरोसा जताते हुए कहा कि “एकनाथ शिंदे ही अगले डेढ़ साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अगला विधानसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।”
बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ पिछले साल जून में बगावत कर दी थी. उन्होंने दावा किया था कि उनके पास शिवसेना के 56 में से 40 विधायकों और उसके 18 लोकसभा सदस्यों में से 13 का समर्थन है। इस विद्रोह के बाद महाराष्ट्र में ठाकरे की अगुवाई वाली महाविकास आघाडी (MVA) सरकार गिर गई थी। फिर शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से राज्य में सरकार बनाई और खुद मुख्यमंत्री बन गए और देवेंद्र फडणवीस ने उप-मुख्यमंत्री का पदभार संभाला।