अधिकारियों ने बताया कि अक्षय शिंदे की एनकाउंटर में मौत से जुड़े मामले की जांच सीआईडी करेगी। ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र सीआईडी को पत्र लिखकर हिरासत में हुई मौतों की जांच के दिशानिर्देशों के अनुसार अक्षय की मौत के मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। इसके चलते मुंब्रा पुलिस में दर्ज इस मामले की जांच की कमान जल्द ही सीआईडी संभालेगी।
एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक अक्षय शिंदे के एनकाउंटर की जांच के लिए एसआईटी का गठन नहीं किया गया है। इस संबंध में मुंब्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और जांच चल रही हैं। फॉरेंसिक टीम ने मंगलवार को उस पुलिस वाहन की जांच की जिसमें सोमवार की शाम को अक्षय शिंदे का एनकाउंटर हुआ था।
एक अधिकारी ने बताया था कि अक्षय शिंदे को सोमवार शाम को उसकी पूर्व पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए एक अन्य मामले की जांच के सिलसिले में जब पुलिस के वाहन में ले जाया जा रहा था तभी मुंब्रा बाईपास पर उसने एक पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी। एक गोली एपीआई मोरे को लगी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें शिंदे की मौत हो गयी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चूंकि यह घटना पुलिस हिरासत में मौत से जुड़ी है इसलिए इसकी जांच सीआईडी करेगी। शव का पोस्टमार्टम मुंबई के सरकारी जेजे हॉस्पिटल में हो रहा है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है।
इस बीच, अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे ने अपने बेटे की कथित हत्या की जांच की मांग की है। अक्षय के परिजनों का कहना है कि 24 वर्षीय शिंदे ने पहले पुलिस पर गोली चलाई और फिर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया, यह दावा झूठा है। यह साजिश के तहत की गई हत्या है।
बता दें कि अक्षय शिंदे (24) पर ठाणे जिले के बदलापुर शहर में एक स्कूल में दो बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप था। वह स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर 1 अगस्त को बतौर सफाईकर्मी काम पर लगा था। आरोप है कि उसने स्कूल के शौचालय में दो नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण किया। घटना के पांच दिन बाद 17 अगस्त को पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया।