मुंबई। अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के काले साम्राज्य को संभालने की कमान मुंबई में छोटा शकील की पत्नी के पास है। छोटा शकील की देखरेख में उसकी बीवी मुंबई में डी-गैंग के गुर्गों को ऑपरेट कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक पुराने हफ्ता वसूली के मामले में गिरफ्तार सलीम मोहम्मद इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट दक्षिण मुंबई के रियल इस्टेट कारोबार से संबंधित जानकारी अपनी बीवी के माध्यम से छोटा शकील की बीवी को दिया करता था। सलीम फ्रूट चोर बाजार, कमाठीपुरा, झवेरी बाजार, बोरी मोहल्ले में पुरानी इमारतों की रिपेयर परमीशन लेकर मनपा, पुलिस की मदद से दो मंजिली चालों को अवैध तरीके से 4 से 5 मंजिला बनाकर बेचा करता था।
मोबाइल व पासपोर्ट जब्त
छोटा शकील से प्राप्त दिशा-निर्देशों को छोटा शकील की बीवी सलीम फ्रूट को देती थी और इस माध्यम से सलीम फ्रूट, छोटा शकील के मुंबई रियल इस्टेट कारोबार को चला रहा था। सलीम फ्रूट की गिरफ्तारी के बाद मिली इस जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने सलीम फ्रूट की बीवी का मोबाइल और पासपोर्ट दोनों जब्त कर लिया है। पुलिस जल्द ही इस मामले में फ्रूट की बीवी का ई-मेल अकाउंट, व्हाट्सएप खंगालने वाली है।
गिरफ्तार हो चुका है अधिकारी
मनपा और के, बी वार्ड का अभियंता स्तर का एक अधिकारी, सी वार्ड का एक मनपा ऑफिसर सलीम फ्रूट के इस अवैध निर्माण कार्य को मनपा से बचाने का काम किया करते हैं। इनमें से एक मनपा अधिकारी कई बार रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
Hindi News / Mumbai / छोटा शकील की पत्नी ने डी-कंपनी की मुंबई में संभाली कमान