ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर विश्वास नांगरे पाटिल (Vishwas Nangare Patil) ने कहा कि महानगर में यातायात की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह हाई टाइड होगा, इसलिए समुद्र किनारों पर लाइफगार्ड भी लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: जालना राम मंदिर चोरी का केस सुलझा, 2 आरोपी गिरफ्तार, हनुमान की प्राचीन मूर्ति बरामद
छठ पूजा की ‘नहाय खाय’ (Chhath Puja Nahai Khai) कल मनाई गई, जबकि ‘खरना’ (Kharna) आज 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी। हालांकि, छठ पूजा के दो सबसे महत्वपूर्ण दिन 30 और 31 अक्टूबर को है, जब भक्त उपवास करेंगे और छठ घाटों (Chhath Ghat) पर रविवार को डूबते सूरज और सोमवार को उगते सूरज को ‘अर्घ’ (Argha) देंगे। इस मौके पर उपवास रखने वाली महिलाएं सूर्य देव से प्रार्थना करते हुए जल निकायों में डुबकी लगाती हैं। गौरतलब हो कि इस बार छठ पूजा 30 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। छठ पूजा त्योहार सूर्य देव को समर्पित होता है जो मुख्य रूप से चार दिनों तक चलता है। इस वर्ष छठ पूजा का प्रारंभ 28 अक्टूबर शुक्रवार को नहाय खाय से हुआ और इसका समापन 31 अक्टूबर को होगा।