रहवासियों के साथ चर्चा
सुभाष नगर के रहवासियों के साथ चव्हाण तीन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इसके तहत कागजात की औपचारिका पूरी करने पर जल्द इमारतों को ओसी दी जाएगी। वहीं बिल्डर की ओर से लोगों का बकाया किराया दिलाया जाएगा। साथ ही बिल्डिंग नंबर 4, 5, 6 के लिए चार दिन के अंदर 1.5 करोड़ रुपए म्हाडा की प्रीमियम फीस अदा करने के बाद सीसी के लिए परमिशन दिया जाएगा। बिल्ंिडग नंबर 1, 3, 14, 15, 29, 42, 47 को ओसी नहीं मिली है, जिस कारण सदस्यों को घर का कब्जा नहीं दिया जा सका है।
सुभाष नगर के रहवासियों के साथ चव्हाण तीन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इसके तहत कागजात की औपचारिका पूरी करने पर जल्द इमारतों को ओसी दी जाएगी। वहीं बिल्डर की ओर से लोगों का बकाया किराया दिलाया जाएगा। साथ ही बिल्डिंग नंबर 4, 5, 6 के लिए चार दिन के अंदर 1.5 करोड़ रुपए म्हाडा की प्रीमियम फीस अदा करने के बाद सीसी के लिए परमिशन दिया जाएगा। बिल्ंिडग नंबर 1, 3, 14, 15, 29, 42, 47 को ओसी नहीं मिली है, जिस कारण सदस्यों को घर का कब्जा नहीं दिया जा सका है।
30 अगस्त तक समय
चव्हाण ने कहा कि यदि बिल्डर ने 30 अगस्त तक किराया नहीं चुकाया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं सोसायटी की सर्वसाधारण सभा बुला कर बिल्डर को हटाने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके बाद म्हाडा की तरफ से बिल्डर पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मैदान पर हुए अतिक्रमण को लेकर भी बिल्डर को चेताया गया है।