
सेंट्रल रेलवे बनाएगा 25 हजार पीपीई किट
मुंबई. सेंट्रल रेलवे ने आने वाले दिनों में 25 हजार (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) पीपीई किट बनाने की योजना बनाई है। इससे पहले सेंट्रल रेलवे ने 482 कोचों को आइसोलेशन में बदला है।
पीपीई किट तैयार हो जाने के बाद फ्रंटलाइन स्टाफ, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ह ये पीपीई किट बाजार में मौजूद पीपीई किट से कई गुना ज्यादा सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि तेजी से बढ़ते करोना को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 1.5 लाख पीपीईकिट बनाने की योजना बनाई है। इसमें से सेंट्रल रेलवे 25 हजार पीपीई बनाएगा।
यह पीपीई डीआरडीओ के अनुमोदित मानक और विनिर्देश के अनुसार होगा। इसके लिए जरूरी सामान सरकारी आपूर्तिकर्ताओं से लिया जाएगा। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बातया कि हम जो किट बनाने जा रहे हैं, उसकी प्रत्येक की कीमत जीएसटी सहित 422 रुपए होगी, जबकि यह बाजार में 808.50 में मिलती है।
वेस्टर्न ने बनाए 1050 पीपीई किट
वेस्टर्न रेलवे ने शुक्रवार तक 1050 पीपीई किट तैयार कर मुंबई सेंट्रल स्थित जगजीवन राम अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों को सौंप दिया है। बता दें कि वेस्टर्न रेलवे के 172 बेड वाले जगजीवन राम अस्पताल (जे आर एच) में बडे पैमाने पर पीपीई किट की जरूरत है।
इसके देखते हुए जगजीवन राम अस्पताल में 24 घंटे कार्य कर रहे चिकित्सा कर्मियों की टीम के लिए जूता कवर सहित 1050 से अधिक पी पी ई कवरऑल परिधानों का निर्माण किया गया है।
Published on:
24 Apr 2020 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
